पतलीकूहल सब्जी मंडी से 43 लाख का सेब लेकर लदानी फरार
punjabkesari.in Monday, Sep 20, 2021 - 03:17 PM (IST)

नग्गर (आचार्य) : पतलीकूहल सब्जी मंडी में रविवार शाम को एक लदानी 43 लाख रुपए का सेब लेकर फरार हो गया है। जहां सब्जी मंडी में आज कल सेब की कीमतों में उछाल देखा गया है और बागवनो में खुशी की लहर है, वही प्रवासी मजदूर इसका फायदा उठाकर बागवानों और सेब के व्यापारियों को चपत लगाने में कोई कमी नहीं रख रहे हैं। ऐसा ही वाकया रविवार शाम को देखने को मिला जिसमें एक लदानी 43 लाख के सेब लेकर फरार हो गया। प्रवासी लदानी की पहचान लखन, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। सब्जी मंडी पतलीकुहल के प्रधान फतेह चंद ने जानकारी देते हुए कहा कि उपरोक्त लदानी सब्ज़ी मंडी से अपने किसी कार्य से गया है, लदानी के बिना बताए जाने के कारण मामले ने तूल पकड़ लिया है। अभी लदानी से बात हुई है तथा उसने पैसे देने की बात कही है, फिर भी आढ़तियों का पैसा न डूबे इसके लिए उसके द्वारा पतलीकूहल सब्ज़ी मण्डी से ख़रीदकर भेजी सेब की गाड़ियों को रास्ते में रुकवा दिया गया है।