Solan: सेवानिवृत्त हवलदार जीतराम को सैनिक सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई

punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 05:23 PM (IST)

कुनिहार (नेगी): क्षेत्र के गांव स्यांवा से संबंध रखने वाले सेवानिवृत्त हवलदार जीतराम 69 पुत्र फागुन राम की मृत्यु हो गई। वह भारतीय सेना की 16 डोगरा रैजीमैंट में बतौर हवलदार पद से सेवानिवृत्त हुए थे। शनिवार आईजीएमसी में उनकी मृत्यु हो गई। रविवार सुबह उनका अंतिम संस्कार पूर्ण सैनिक सम्मान के साथ किया गया।

इस मौके पर जीटीसी सुबाथू से सूबेदार प्रताप सिंह शिरीष, हवलदार हरि थापा, नायक मुकेश, छतरी के अतिरिक्त एक्स सर्विस लीग कुनिहार इकाई के अध्यक्ष सेवानिवृत्त कैप्टन राकेश कुमार, सेवानिवृत्त सूबेदार लेखराज, सेवानिवृत्त हवलदार सोहन लाल, हवलदार कृष्ण लाल व अर्की लीग से सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर मंजीत कुमार ने भी अंतिम सैनिक सम्मान के तौर पर तिरंगा चढ़ाया। अंतिम घाट पर गार्ड ऑफ ऑनर व पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News