भारी बा​रिश से ज्यावला गांव की पहाड़ी में बादल फटने जैसे हालात, मलवे की चपेट में आए वाहन

punjabkesari.in Monday, Jun 24, 2024 - 05:00 PM (IST)

कुनिहार (नेगी): बरसात ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। क्योंकि सोमवार को हुई बारिश के चलते कुनिहार नालागढ़ मार्ग के गंभरपुल में पहाड़ी से पानी के साथ भारी भरकम गाद मिट्टी आ गई व सड़क किनारे खड़ी गाड़ियां भी मलवे की चपेट में आ गईं। ग्रामीणों द्वारा कहा जा रहा है कि पानी एवं गाद मिट्टी  का इतना बहाव था कि मानो ज्यावला गांव की पहाड़ी में बादल फटा हो। गांव की गलियों से भी पानी का बहाव काफी होने की वजह से ग्रामीण भी खौफ जदा हो गए। क्योंकि गत वर्ष भी प्रदेश में बरसात के दौरान जगह-जगह भूस्खलन एवं जानमाल का नुक्सान झेला। प्रधान ग्राम पंचायत बनोह खरड़ हट्टी केडी शर्मा ने कहा कि अचानक ज्यावला गांव की पहाड़ी में बादल फटने जैसे हालात देखने को मिले। कुछ मकानों को भी खतरा हो गया व घरेलू सामान तक मलवे के साथ बह गया।  गांव के साथ-साथ गंभरपुल तक भारी पानी एवं मलवा आ गया। जिसकी वजह से सड़क में खड़े कुछ वाहन तक मलवे की चपेट में आ गए। फिलहाल कोई जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News