पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 93 ग्राम चिट्टे के साथ 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2020 - 08:56 PM (IST)

कुमारसैन, (सोनी): पुलिस थाना कुमारसैन के अंतर्गत नैशनल हाईवे 5 पर खेखर नाला में पुलिस टीम रविवार को 3 युवकों को 93 ग्राम चिट्टे के साथ धर दबोचा। ऊपरी शिमला में पिछले काफी समय से नशीली दवाओं के बढ़ते मामले व चिट्टे के सप्लायरों पर पुलिस टीम लगातार एक्शन में थी और रविवार को कुमारसैन पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। डीएसपी अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि 93 ग्राम चिट्टे के साथ केवल राम उर्फ  कुकी 35 साल, सृजन भार्गव उर्फ  रिबू 28 वर्ष तथा अभिषेक पुत्र रूप सिंह व उम्र 25 साल सभी निवासी गांव बायल डाकघर कोयल तहसील निरमंड जिला कुल्लू को पुलिस ने हिरासत में लेकर इनके खिलाफ  मामला दर्ज कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार चैकिंग के दौरान गाड़ी नंबर (पी.बी. 01 सी-2532) जो शिमला से रामपुर की ओर जा रही थी को रोक कर चैक किया गया। पुलिस को कार के अंदर चैकिंग पर कुछ नहीं मिला। उसके बाद गाड़ी में बैठे तीन युवकों की तलाशी ली गई और इनके पास 93 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया उसके बाद पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है व पता लगाया जा रहा है की चिट्टे का मुख्य सप्लायर कौन है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News