कुल्लू में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: देवदार की 29 स्लीपर सहित वाहन जब्त
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 02:16 PM (IST)
कुल्लू, (धनी राम): कुल्लू घाटी में वनों का अवैध कटान शुरू हो गया है। वन माफिया रातोंरात इमारती लकड़ियों को ठिकाने लगा रहे हैं। हालाकि वन विभाग ने भी जंगलों में गश्त बढ़ा दी है, लेकिन वन काटुए लगातार हरे भरे पेड़ों को नुक्सान पहुंचा रहे हैं। गत रात्रि मणिकर्ण घाटी के छरोड़नाला के पास भ्रेण पुल पर वन विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर नाका लगा रखा था।
नाके के दौरान एक जीप मणिकर्ण से भुंतर की ओर आ रही थी। वन विभाग की टीम ने जब तलाशी के लिए जीप को रोका तो निरीक्षण के दौरान जीप से देवदार के बिना हैम्बर मार्क 29 स्लीपर पाए गए। वहीं जब जीप चालक गगन से स्लीपर के कागजात मांगे, लेकिन वह दिखा नहीं पाया। ऐसे में वन विभाग की टीम ने स्लीपरों की पैमाईश करके स्लीपर में जब्ती हैम्बर लगाया गया है।
जब्त की गई स्लीपरों का बाजार मूल्य करीब 189235 रुपए आंका गया है। टीम ने जीप को जब्त करने के बाद चालक के खिलाफ प्राथमिकी सूचना दर्ज करवाई है। नाके के दौरान वन विभाग की टीम में वन खंड अधिकारी जरी चमन लाल, वन रक्षक प्रभारी जरी राम चंद, वन रक्षक प्रभारी धारा संजय ठाकुर व वन रक्षक प्रभारी शाट वेद राम मौजूद रहे।
डी.एफ.ओ. पार्वती प्रवीण ठाकुर ने कहा कि वन विभाग की टीम ने छरोड़नाला के पास नाका लगा रखा था। उन्होंने कहा कि नाके के दौरान वन विभाग की टीम ने जीप सहित देवदार के 29 स्लीपर बरामद किए हैं। उन्होंने कहा कि वन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्वती वन मंडल के तहत आने वाली सभी वन बीटों में रात्रि और दिन की गश्त बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि अवैध कटान रोकने के लिए फील्ड स्टाफ को कडे़ निर्देश दिए हैं।

