Kullu: अढ़ाई मंजिला मकान जलकर हुआ राख, लाखों का नुकसान

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 05:29 PM (IST)

कुल्लू (गौरीशंकर): अलग लोकतांत्रिक प्रणाली के लिए देश और दुनिंया में प्रसिद्ध मलाणा गांव के साथ लगते आतुरंग गांव में एक अढ़ाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया है, जिसमें करीब 20 लाख के नुक्सान होने का अनुमान है।

जानकारी है कि मकान में रथी देवी पत्नी भागमल अपने तीन बच्चों के साथ रहती थी लेकिन अब मकान के जल जाने के बाद रथी देवी के पास रहने के लिए ठिकाना नहीं बच पाया है।

घटना में रथी देवी का सारा सामान जल गया है, जिसमें खाने-पीने की वस्तुओं के साथ-साथ बिस्तर और अन्य सारा सामान शामिल है जबकि सोने-चांदी के आभूषण भी इस घटना में जल गए हैं। अब रथी देवी के पास परिवार के आश्रय की जगह नहीं बच पाई है। 

घटना की जानकारी राजस्व विभाग को दे दी गई है, जबकि दमकल विभाग को इसलिए सूचना नहीं दी गई क्योंकि दमकल विभाग की गाड़ियां मलाणा तक नहीं पहुंच पाती और टीम को कई किलोमीटर पैदल सफर करना पड़ता, ऐसे में दमकल विभाग का घटनास्थल पर पहुंचना मुश्किल था।

यही कारण है कि आग में रथी देवी का पूरा सामान जल गया है। बताया गया है रथी देवी ने एक साल पहले ही मकान का निर्माण करवाया था जोकि अब राख के ढेर में बदल चुका है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News