Kullu: ढालपुर में सड़क किनारे लगाई जाए रेलिंग, हादसे की आशंका
punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 03:20 PM (IST)
कुल्लू, (धनी राम) : जिला मुख्यालय स्थित ढालपुर में अनेक जगह पर सड़क किनारे रेलिंग का निर्माण नहीं किया गया है, ऐसे में राहगीरों और वाहन चालकों को हादसे का अंदेशा बना रहता है। वहीं शहर के होटल सरवरी और जिले के मुख्य अधिकारियों के निवास स्थान को जाने वाली सड़क किनारे रेलिंग नहीं लगाई गई है।
ऐसे में जरा-सी लापरवाही भी खतरनाक साबित हो सकती है। सड़क का डंगा काफी ऊंचा है, वहीं डंगे के साथ मकान बने हैं। हालांकि संबंधित विभाग ने सड़क पर कुछ हिस्सों पर रेलिंग का निर्माण किया है, लेकिन हादसे वाली जगहों को खाली छोड़ दिया है। इस सड़क से मियांबेहड़, गुरुबेहड़ व देवधार आदि क्षेत्रों को लोग जाते हैं।
खासकर रात के समय लोगों को आवाजाही और वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं है। कृष्ण कुमार, राजू, हरदेव, राम सिंह, अभिषेक, कमलेश, गगन, दुनी चंद, हरीश, पूर्ण चंद व संजू आदि ने कहा कि सड़क किनारे रेलिंग का होना जरूरी है। उन्होंने संबंधित विभाग से मांग की है कि जल्द इस सड़क में रेलिंग का निर्माण किया जाए। उधर, नगर परिषद कुल्लू के कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा ने कहा कि जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा।