कुल्लू पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 5 किलो चरस सहित पंजाब के दो युवक गिरफ्तार(Video)

punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2019 - 04:37 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने कुल्लू जिला के विभिन्न थानों चौकियों में गश्त व नाकाबंदी बढ़ा दी है। इसके तहत कुल्लू जिला की बंजार थाना क्षेत्र के तहत पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान पंजाब के दो व्यक्तियों से 5 किलो 150 ग्राम चरस बरामद की है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बंजार थाना के नरेश कुमार की टीम जब बटाहर सड़क पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक पंजाब नंबर की टाटा इंडिगो गाड़ी (PB32 K 5315) की चैकिंग की तो इसमें सवार दो व्यक्तियों से 5 किलो 150 ग्राम चरस बरामद की।

दोनों व्यक्तियों की पहचान सम्मी व जसवीर कुमार तहसील गढ़शंकर होशियारपुर पंजाब निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20, 25 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज छानबीन शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News