कुल्लू में बढ़ाई गई रात्रि गश्त, अब हर गाड़ी चालक पर होगी पुलिस की पैनी नजर, जानिए क्यों(Video)

punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2019 - 10:35 AM (IST)

कुल्लू (दिलीप ठाकुर) : स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कुल्लू पुलिस अर्लट हो गई है। कुल्लू के शहर चौक व लिंक रोड पर देर रात तक गश्त को भी बढ़ा दिया है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि रात के समय आने-जाने वाली हर गाड़ी पर पुलिस अपनी पैनी नजर रखे हुई है। गौरतलब है कि कुल्लू पुलिस ने गश्त बढ़ाने के साथ-साथ विभिन्न जगहों पर नाकाबंदी करनी भी शुरू कर दी है।
PunjabKesari
एएसपी कुल्लू राजकुमार का कहना है कि कुल्लू पुलिस पूरी तरह से नशा तस्करों व हुड़दंगियों और दो पहिया वाहनों को लेकर अभियान जारी है। वहीं वह खुद भी रात को जिला कुल्लू में निकलकर विभिन्न गतिविधियों का जायजा ले रहे है। उन्होंने बताया कि गश्त पर निकले हुए पुलिस कर्मियों को हर गाड़ी की गहनता से तलाशी लेने के निर्देश जारी किए गए है। बेशक हिमाचल पुलिस ने रात्रि गश्त को बढ़ाया हो, लेकिन पुलिस को काफी हद तक सफलता भी मिली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News