Kullu: काम करते समय घटी यह घटना, व्यक्ति की मौत

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 12:25 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू प्रकाश): जकलेहड़ इलाके में बगीचे में काम करते समय एक व्यक्ति की गिरने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार नानक चंद पुत्र पुरखू राम निवासी जकलेहड़ जिला कुल्लू बगीचे में काम कर रहा था। इस दौरान इसका पांव फिसला और यह करीब 20 फुट नीचे गिर गया। इसके परिजन अन्य लोगों की मदद से जब इसे अस्पताल ले गए तो चिकित्सकों ने इसे मृत घोषित कर दिया। एसपी डा. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने घटना की पुष्टि की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News