Kullu: खीरगंगा के साथ पंजाब के बुजुर्ग व्यक्ति का शव बरामद

punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 09:30 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): जिला कुल्लू की पार्वती घाटी के खीरगंगा के साथ लगते आईसी प्वाइंट में पंजाब के एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला है। थाना मणिकर्ण की टीम ने स्ट्रीम लाइन एडवैंचर माऊंटेन सर्च एवं रैस्क्यू दल के 9 सदस्यों के साथ शुक्रवार को शव को बरामद किया है। थाना मणिकर्ण के अनुसार उक्त व्यक्ति पिछले 8 दिनों से गायब था, जिसकी घाटी के विभिन्न स्थानों पर तलाश की जा रही थी। शुक्रवार को पुलिस विभाग के आईओ शेखर ठाकुर व अक्षय कुमार सहित रैक्क्यू दल के सदस्यों ने खीरगंगा से आगे आई.सी. नामक स्थान पर एक शव पड़ा देखा, जिसे जंगली जानवरों ने भी नोचा है।

पुलिस ने शव की शिनाख्त की है। बुजुर्ग की पहचान ब्रह्मा (80) पुत्र लक्ष्मण निवासी घमीरपुर, डाकघर धेर, तहसील आनंदपुर, जिला रूपनगर (पंजाब) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति पूर्व सैनिक था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को कुल्लू पहुंचाया तथा मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News