Kullu: माता फुंगणी की भविष्यवाणी: नहीं सुधरा मानव तो 6 माह सूखा, 6 माह होगी बारिश

punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 05:45 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): देव वाणी ने समाज को एक बार फिर चेताया है कि अगर मानव नहीं सुधरा तो आने वाला समय ऐसा विकट आएगा, जिसमें 6 महीने सूखे की स्थिति होगी और 6 महीने बारिश, जिससे मानव पूरी तरह से सहम जाएगा और वह दौर भयानक होगा, जिसके बाद संभलने का मौका न के बराबर होगा। यह भविष्यवाणी माता फुंगणी ने अपने गुर के माध्यम से की है। माता अपने स्थान पर छेड़छाड़ के चलते भी नाराज दिखी।

माता फुंगणी के कारदार राम लाल ठाकुर ने बताया कि देवभूमि हिमाचल में सभी लोगों ने देवताओं से बारिश की मन्नत मांगी थी। माता फुंगणी को बारिश का जिम्मा सौंपा गया है, जिसके चलते लगघाटी सहित प्रदेश के देवी-देवताओं के आशीर्वाद से बारिश और बर्फबारी हुई है और अभी भी बर्फबारी जारी है। माता फुंगणी ने गुर लज्जे राम के माध्यम से कहा है कि अगर जनमानस ने सुधार नहीं लाया तो आने वाला समय ऐसा ही आता रहेगा। माता फुंगणी सहित अन्य देवी-देवताओं ने भी कहा है कि अगर इंसान नहीं सुधरेगा तो 6 माह सूखा पड़ेगा और 6 माह बारिश होगी।

उन्होंने बताया कि बड़े अंतराल के बाद प्रदेश में बारिश हुई है, जिससे साफ लग रहा है कि बागवान और किसानों ने राहत की सांस ली है और देवी-देवताओं का आभार भी जताया है। ऐसे में बारिश-बर्फबारी होने के कारण अच्छी फसल की उम्मीद है। बारिश थमने के बाद अब किसान गेहूं की बिजाई का कार्य आरंभ करेंगे।गौरतलब है कि पिछले कई माह से प्रदेश में बारिश न होने के कारण सूखे जैसी स्थिति पैदा हो गई थी, जिससे लोग देवी-देवताओं के दरबार जाकर बारिश और बर्फबारी की विनती कर रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News