कुल्लू-मनाली घूमने का मन है तो पहले पढ़ लें ये जरूरी खबर, यह मार्ग वाहनों के लिए हुआ बंद

punjabkesari.in Tuesday, May 01, 2018 - 09:28 AM (IST)

मनाली (सोनू): कुल्लू-मनाली घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। दरअसल पर्यटन नगरी मनाली के जगतसुख पुल के पास सड़क धंस जाने से वामतट का मनाली-नग्गर-कुल्लू मार्ग छोटे वाहनों के लिए बंद हो गया है। जगतसुख नाले में पुल का निर्माण हो रहा है। इसके समीप हुई खुदाई के कारण आधी सड़क धंस गई है, जिससे बड़े वाहनों के लिए मार्ग बंद हो गया है। वामतट मार्ग से घाटी की आधी आबादी जुड़ी है, जिस कारण इस सड़क के धंसने से हजारों लोगों की समस्याएं बढ़ गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुल निर्माण में जुटी कंपनी की लापरवाही से सड़क धंसी है। 


बताया जा रहा है कि दोपहर बाद सड़क धंसने के बाद कोई भी बड़ा वाहन आर-पार नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने बताया कि छोटे वाहन भी जोखिम उठाकर सड़क को पार कर रहे हैं। वामतट मार्ग की हालत पहले ही खस्ता है। जगह-जगह तारकोल उखड़ गई है।ग्रामीणों ने सरकार से आग्रह किया है कि धंसी सड़क को शीघ्र बनाया जाए ताकि बड़े वाहन भी आर-पार हो सकें। पीडब्ल्यूडी विभाग मनाली के एसडीओ पवन राणा ने बताया कि पुल निर्माण कार्य के चलते सड़क धंसी है। जल्द ही समस्या का समाधान कर सड़क सभी वाहनों के लिए बहाल कर ली जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News