स्थानीय युवा दे रहे लगघाटी के पर्यटन को नए आयाम

punjabkesari.in Monday, Jan 17, 2022 - 09:48 PM (IST)

कुल्लू (संजीव): जिला कुल्लू में मनाली व बंजार पर्यटन के क्षेत्र में काफी तेजी से उभरे हैं, वहीं अब लगघाटी भी पर्यटन के स्थल में एक नया रूप बनकर उभरी है। घाटी के समालग व गोरु डुग सहित अन्य कई ऐसे स्थान हैं जहां पर पर्यटक अपनी दस्तक देना शुरू कर चुके हैं। जिला कुल्लू की लगघाटी धार्मिक व सांस्कृतिक रूप से भी काफी समृद्ध रही है तो अब क्षेत्र में भी कुछ युवाओं द्वारा इसे पर्यटन के लिए उभारने का काम शुरू कर दिया गया है। लगघाटी के डायनासोर व गोरु डुग आदि इलाकों में जहां भारी बर्फबारी होती है, वहीं युवाओं के द्वारा पर्यटन का कारोबार शुरू किया जा रहा है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी यहां के पर्यटन स्थलों को उभारा जा रहा है तथा देश-दुनिया के पर्यटक भी इसी माध्यम से जानकारी लेकर यहां घूमने आ रहे हैं। कैंप के माध्यम से भी पर्यटकों को यहां पर बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं और स्थानीय कारोबारियों को भी इसका लाभ मिल रहा है। लगघाटी के डायनासोर व गोरु डुग इन दिनों बर्फ से लदे हुए हैं और बर्फ  देखने की चाहत अब सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।

क्या कहते हैं स्थानीय कारोबारी
स्थानीय कारोबारी मोहर सिंह का कहना है कि प्रदेश सरकार के द्वारा भी नई मंजिलें-नई राहें के तहत यहां पर कुछ पर्यटन स्थलों को विकसित करने का फैसला लिया गया है जोकि सराहनीय है। इसके अलावा पर्यटन से जुड़े अन्य युवा भी अपने स्तर पर यहां के पर्यटन स्थलों को उभारने का काम कर रहे हैं, ताकि लगघाटी भी जिला कुल्लू में पर्यटन के क्षेत्र में अपना अलग से नाम कमा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News