Kullu: बर्फबारी के बाद पर्यटकों का इजाफा, रिवर राफ्टिंग व पैराग्लाइडिंग का उठा रहे आनंद
punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 03:30 PM (IST)
कुल्लू, (दिलीप)। कुल्लू जिला के ऊंचे पर्यटन स्थलों में बर्फबारी होने के बाद पर्यटक कुल्लू-मनाली का रुख कर रहे हैं। पर्यटक कुल्लू-मनाली में विभिन्न एडवेंचर गतिविधियों का आनंद उठा रहे हैं। ब्यास नदी की ठंडी जलधारा में रिवर राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग का भी लुत्फ उठा रहे हैं।
ऐसे में जिला में पर्यटन कारोबार धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगा है। मुंबई के अब्दुल रहमान ने कहा कि मुंबई में जहां पारा 20 डिग्री सैंटीग्रेड है, वहीं कुल्लू-मनाली में माइनस चार डिग्री में मौसम बहुत ठंडा है। सोलंकी और अटल टनल रोहतांग के आसपास बर्फबारी देखने का मौका मिला है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल बहुत खूबसूरत जगह है जहां जन्नत सा मौसम है। दिल्ली के अहमद ने कहा कि 8-9 दिसम्बर को मनाली में बर्फबारी हुई थी और उसके बाद हमने कुल्लू-मनाली घूमने का प्रोग्राम बनाया और आज यहां पहुंचे हैं।