कुल्लू में फटा बादल, कई घरों में घुसा पानी, पुल पर भी मंडराया खतरा (Video)

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2019 - 11:59 AM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू जिले के पतलीकूहल में बड़ाग्रा नाले में बादल फटने से तबाही मच गई। यहां भारी बारिश के चलते बाढ़ से पतलीकूहल ट्राउट फार्म को भी नुकसान पहुंचा है। इतना ही नहीं बारिश से लोगों के घरों में पानी घुस गया। बता दें कि नाले में बादल फटने से जब रात को बाढ़ आई तो लोग अपने घरों में सो रहे थे। अचानक पानी घरों में घुसता देख लोगों मे अफरा-तफरी मच गई।
PunjabKesari

लोग घर छोड़कर भागने को मजबूर हो गए। सभी लोग घर छोड़ सुरक्षित स्थानों पर चले गए। आधी रात को पतलीकूहल बाजार भी खाली कर दिया गया। पतलीकूहल निवासी तोत राम के ट्राउट फार्म में भी पानी घुस गया, जिससे उसे लगभग एक लाख का नुकसान हुआ।
PunjabKesari

पिछले साल भी इसी नाले में बाढ़ आ गई थी जिससे पतलीकूहल के लोगों के सभी घरो में पानी घुस गया था और बाढ़ ने पतलीकूहल पुल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। एसडीएम मनाली अमित गुलेरिया ने बताया कि बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुसा है। बाढ़ से हुए नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में बारिश का कहर दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News