कुल्लू अस्पताल में तीमारदार की इस हरकत पर बिफरे सुरक्षा कर्मचारी, प्रदर्शन कर जताया रोष

punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2024 - 02:29 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में तैनात महिला सुरक्षा कर्मचारी के साथ तीमारदार द्वारा गाली-गलौच व अभद्र टिप्पणी का मामला सामने आया है। वहीं मामले को लेकर सुरक्षा कर्मचारियों ने रोष जताते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है। मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्रीय अस्पताल में सुबह 9ः15 के आसपास महिला सुरक्षा कर्मचारी नीलम जब मेडिकल वार्ड के गेट के पास सुरक्षा में तैनात थी तो उस वक्त जब एक तीमारदार दूसरे गेट से शॉर्टकट सर्जिकल वार्ड में जाने के लिए जबरदस्ती गेट खुलवाने की बात कर रहा था, ऐसे में महिला सुरक्षा कर्मचारी ने उसे दूसरे गेट से जाने को कहा। इस पर तीमारदार ने महिला सुरक्षा कर्मचारी के साथ गाली-गलौच और अभद्र टिप्पणी करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। इससे आहत होकर क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में तनात सभी सुरक्षा कर्मचारियों ने उक्त व्यक्ति के विरोध में अस्पताल परिसर के गेट पर इकट्ठा होकर विरोध जताया और घटना को लेकर पुलिस को सूचना दी।
PunjabKesari

वहीं घटना के बाद क्षेत्रीय अस्पताल कल्लू के एमएस डॉ. नरेश कुमार और पुलिस कर्मचारी अस्पताल परिसर में प्रदर्शन करने वाले सुरक्षा कर्मचारियों से मिले। इस दौरान सुरक्षा कर्मचारियों ने एमएस को ज्ञापन सौंपा तो वहीं पुलिस को लिखित में शिकायत देकर तीमारदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। वहीं पुलिस की तरफ से पीड़ित महिला सुरक्षा कर्मचारी के बयान दर्ज कर मामले में छानबीन की जा रही है। कुल्लू अस्पताल के एमएस डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि अस्पताल में आए दिन सुरक्षा कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है। आज भी एक महिला सुरक्षा कर्मचारी के साथ एक तीमारदार ने गाली-गलौच व अभद्र भाषा का प्रयोग किया हे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है ताकि महिला सुरक्षा कर्मचारी को न्याय मिल सके।
PunjabKesari
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News