Kullu: मंडी-कुल्लू हाईवे पर दो कारों के बीच जोरदार टक्कर, एक गंभीर रूप से जख्मी

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 04:27 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। मंडी-कुल्लू हाईवे पर थलौट के पास दो कारों के बीच हुई जोरदार टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में घायल व्यक्ति की पहचान रोशन लाल, पुत्र सूरत, निवासी धारा-बटारा सैंज, जिला कुल्लू के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा शाम करीब चार बजे हुआ, जब दोनों कारें आपस में टकरा गईं। हादसे के बाद घायल को तत्काल सिविल अस्पताल नगवाईं लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे जोनल अस्पताल कुल्लू रेफर कर दिया। अस्पताल में भी हालत में कोई सुधार न होने के कारण, घायल को चंडीगढ़ रेफर किया गया है।

हादसे की सूचना मिलते ही औट थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है। इस हादसे की पुष्टि पुलिस अधीक्षक मंडी, साक्षी वर्मा ने की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News