Kullu: 23 मार्च को इन क्षेत्रों में बंद रहेगी बिजली
punjabkesari.in Friday, Mar 21, 2025 - 04:10 PM (IST)

बंजार, (ब्यूरो): विद्युत उपमंडल बंजार के तहत 33 के.वी. बाहू फिडर की मुरम्मत और रखरखाव के चलते 23 मार्च को बाहू, खाबल, कोकी, पनूला, पेड़चा, टील, अलवाह, पाटन, सराज, लटीपरी व भूमियां आदि क्षेत्रों में 1.30 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली बंद रहेगी। वहीं 11 के.वी. बालीचौकी फीडर की आवश्यक मुरम्मत के चलते 23 मार्च को बालीचौकी फीडर के तहत शराई, तरगाली, मंगलौर, घरटगाड़, देउठा, चनोन, थनीचेड़, गलुन, बछेत, कडाहिल, जबाली, लायड़ा व आसपास के क्षेत्रों में सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसके अलावा 11 के.वी. गाड़ागुशैणी फीडर बिजली लाइनों की इसी दिन मुरम्मत होगी। इस कारण जीभी, घियागी, सोझा, सेरी, रशाला, हिड़व, सजवाड़, सरठी, भुआधार, लाशवाल, खुण, शलाणु, भरठीधार, तून, शाच, तांदी व आसपास क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। सहायक अभियंता बंजार शशिकांत ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।