Kullu: बेटी ने दी अपने पिता को मुखाग्नि, बेटे का कर्त्तव्य निभाया

punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 07:22 PM (IST)

कुल्लू (संजीव): कुल्लू रामशिला निवासी गुलजारी लाल के निधन के बाद उनकी बेटी रेखा ने अपने पिता को मुख्यग्नि देकर बेटी और बेटे का कर्त्तव्य निभाया। गुलजारी लाल की चार बेटियां हैं लड़का कोई नहीं। सभी बेटियां पिता के अंतिम संस्कार को लेकर कुल्लू के भूतनाथ श्मशानघाट तक पहुंचीं और अंतिम संस्कार की सभी रस्में निभाई। हालांकि चारों बेटियों की शादियां हो चुकी है लेकिन सभी का पिता से बहुत ही लगाव है। गुलजारी लाल पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। बेटी रेखा का कहना है कि पिता ने हमें एक परी की तरह पाला कभी किसी चीज की कमी महसूस न होने दी, हमारा भी फर्ज बनता था इन्हे बेटे की कमी न होने दें। पिता की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए बेटी रेखा ने मुखाग्नि दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep