Kullu: बैंक में फर्जी दस्तावेज देकर लिया 10 लाख रुपए का लोन
punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 10:58 PM (IST)
कुल्लू (शम्भू प्रकाश): पतलीकूहल इलाके में एक व्यक्ति ने बैंक में जाली कागजात पेश करके धोखाधड़ी की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की प्रबंधक मिनाक्षी कुमारी ने कोर्ट में सीआरपीसी की सैक्शन 156 (3) के तहत अर्जी दायर की।
इस पर कोर्ट ने मामला दर्ज करने के आदेश पारित किए। अब पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। शिकायत में कहा है कि आरोपी ने फर्जी दस्तावेज दाखिल करके बैंक से 10 लाख रुपए का लोन लिया। अब यह राशि ब्याज के साथ 12.80 लाख रुपए बन गई है। एसपी डा. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।