कुल्लू हादसे पर बाली का बयान, सरकार कराएगी न्यायिक जांच

punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2017 - 04:29 PM (IST)

नाहन (सतीश): परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा है कि कुल्लू में हुई परिवहन निगम की बस हादसे की न्यायिक जांच की जाएगी। नाहन में मीडिया को जारी बयान में उन्होंने कहा कि अगर दुर्घटना में चालक की गलती पाई जाती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बाली ने कहा कि कुछ दिन पहले ही एडवाइजरी जारी की गई थी कि खड़ी बस में चालक हैंड ब्रेक लगा कर रखे। साथ ही बस के टायर के नीचे गुटका लगाना भी अनिवार्य किया गया था।


बाली ने हादसे पर जताया दुख
उन्होंने कहा कि यदि हादसे में कोई भी लापरवाही सामने आती है तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा। बाली ने हादसे पर दुख जताया है और मृतकों को हर संभव मदद की भी बात कही है। उल्लेखनीय है कि इस बस हादसे में 5 लोगों की जान चली गई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News