Kullu: एबीवीपी ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 06:35 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरिपुर ने छात्र विरोधी फैसलों को लेकर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। इकाई अध्यक्ष कार्तिक समीर ने कहा कि प्रदेश में नशा माफिया युवाओं को नशे के चंगुल में फंसा रहा है लेकिन प्रदेश सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में इंटरनैट में एक वीडियो वायरल हुई जिसमें जिला कुल्लू के भुंतर में 2 युवक चिट्टे का सेवन करते पाए गए। उन्होंने कहा कि नशा माफिया को न तो पुलिस और न ही कांग्रेस सरकार का डर है जिस कारण हिमाचल में नशे का स्तर काफी बढ़ चुका है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरिपुर इकाई मंत्री बालमुकुंद ने बताया कि प्रदेश स्तरीय विभिन्न मांगों के तहत हरिपुर महाविद्यालय में पुतला दहन किया गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News