Kullu: मनाली के पारशा गांव में एक मकान को लगी आग, लाखों रुपये का नुकसान

punjabkesari.in Sunday, Nov 24, 2024 - 05:19 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। मनाली के पारशा गांव में काठकुणी शैली के एक मकान में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ। आग की घटना से आसपास के इलाके में भी भय का माहौल बन गया, क्योंकि इस क्षेत्र में पानी की भारी कमी है, जिससे आग पर काबू पाने में काफी कठिनाई आई। स्थानीय प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर राहत कार्य शुरू किया, लेकिन आग की लपटें तेज होने के कारण आग पर काबू पाना आसान नहीं था।

सूत्रों के मुताबिक, आग लगने के कारणों का फिलहाल कोई ठोस कारण नहीं पता चल पाया है। आग इतनी भीषण थी कि कई घंटों तक दमकलकर्मी आग बुझाने के प्रयास में जुटे रहे, लेकिन पानी की कमी के कारण यह काम और भी चुनौतीपूर्ण हो गया। स्थानीय लोग भी राहत कार्यों में प्रशासन का सहयोग करते नजर आए।

घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीएम मनाली, रमण कुमार शर्मा, तत्काल मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवार को फौरी राहत प्रदान की जा रही है और नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पीड़ितों को जल्द ही आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News