हिमाचल में सरकार व प्रशासन के बीच तालमेल की कमी से बढ़ रहे कोरोना के मामले : राठौर

punjabkesari.in Friday, Apr 30, 2021 - 05:33 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने आरोप लगाया है कि सरकार व प्रशासन के बीच तालमेल की कमी है, जिससे कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित लोग अस्पताल में उपचार के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं लेकिन न तो कहीं उन्हें बैड, न ऑक्सीजन और न ही वैंटीलेटर उपलब्ध हो रहे हैं। उन्होंने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि कोरोना संकट में अंतिम संस्कार करने तक की सही व्यवस्था नहीं होना चिंताजनक है। उन्होंने इस बात पर दुख जताया कि बद्दी में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के शव को अंतिम संस्कार के लिए कूड़ा ढोने वाले ट्रैक्टर में ले जाया गया। इसी तरह चम्बा जिला के पांगी में कोरोना पॉजिटिव मजदूरों को सुलभ शौचालय में रखने पर भी हैरानी जताई।

राठौर ने कहा कि यह सरकार और प्रशासन की संवेदनहीनता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि अंतिम संस्कार के लिए समुचित व्यवस्था न किया जाना दुखद है और इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किए जाने वाले अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी व पंडित की पूजा का खर्च मृतक के आश्रितों से वसूलने की बजाय सरकार की तरफ से वहन किया जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी व्यवस्था के पटरी पर नहीं होने के कारण प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्थिति से निपटने के लिए सरकार की तरफ से की जाने वाली व्यवस्था माकूल नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News