राठौर बोले-तथ्य के आधार पर टिप्पणी करें CM, नहीं तो कानूनी कार्रवाई के कई प्रावधान

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 07:22 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): कोरोना संकट काल में कांग्रेस पार्टी ने लोगों की हरसंभव मदद की है। इससे जुड़ा पूरा रिकॉर्ड जिला और ब्लॉक स्तर से मांगा गया है तथा कांग्रेस ने जो मदद की है, वह भाजपा से ज्यादा ही होगी। यह बात कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने शुक्रवार को शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को तथ्य के आधार पर टिप्पणी करनी चाहिए। उनका यह कहना पूरी तरह से तथ्यहीन है कि कांग्रेस पार्टी ने कोरोना काल में 12 करोड़ रुपए का भारी-भरकम बिल आपदा के नाम पर हाईकमान को भेजा। उन्होंने कहा कि यदि सीएम के पास कोई बिल है तो पेश करें अन्यथा कानूनी कार्रवाई के कई प्रावधान हैं।

अपने सलाहकारों पर भरोसा न करें सीएम

उन्होंने चेताते हुए कहा कि जिन लोगों द्वारा बिना हस्ताक्षर किया पत्र वायरल किया गया है, उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है और उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सीएम अपने सलाहकारों पर भरोसा न करें। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा केवल अपने ऊपर लगे आरोपों से लोगों को ध्यान हटाने के लिए तथ्यहीन बयानबाजी कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार बताए कि संकट की घड़ी में किसी वर्ग को क्या राहत दी गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News