Shimla: 10वें राष्ट्रमंडल सम्मेलन में भाग लेने दिल्ली पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया
punjabkesari.in Sunday, Sep 22, 2024 - 05:12 PM (IST)
शिमला (ब्यूरो): 10वें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन भारत क्षेत्र में भाग लेने के लिए हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया रविवार को हवाई मार्ग से दिल्ली पहुंचे। इस बार 10वें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन भारत क्षेत्र का आयोजन 23 व 24 सितम्बर को लोकसभा में किया जा रहा है। इस सम्मेलन में देश के 28 राज्यों के पीठासीन अधिकारी तथा जिन राज्यों में विधान मंडल का प्रावधान है, के अध्यक्ष भी भाग ले रहे हैं।
सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सभी राज्य विधान सभाओं की कार्यशैली, वित्तीय स्वायत्तता तथा एक-दूसरे राज्य के आपसी संबंधों की मजबूती के दृष्टिगत चर्चा के माध्यम से उचित हल निकालना शामिल है। इसके अतिरिक्त इस सम्मेलन में महत्वपूर्ण विषयों जैसे स्थायी और समावेशी विकास की प्राप्ति में विधायी निकायों की भूमिका पर गहन चर्चा की जाएगी। इस सम्मेलन का शुभारंभ राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र के चेयरमैन एवं लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here