Shimla: रॉबर्ट वाड्रा ने लिया पैदल सैर का आनंद, प्रियंका घर पर रहीं
punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 06:43 PM (IST)
कुफरी (गौतम): कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व सांसद प्रियंका वाड्रा आज भी कहीं घूमने के लिए नहीं निकलीं। वह दिनभर छराबड़ा स्थित अपने भवन में ही रहीं। उधर उनके पति रॉबर्ट वाड्रा दोपहर बाद दोनों बच्चों के साथ छराबड़ा में बने होटल वाइल्ड फ्लावर हाॅल लंच करने के लिए गए थे। वहां से लंच कर करीब 2 घंटे बाद वे होटल से पैदल मार्च करते हुए प्रियंका वाड्रा के भवन गए, जबकि उनके दोनों बच्चे गाड़ी में बैठ कर गए।
इस दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर उनके साथ सुरक्षा कर्मी व 4 पालतू डॉग भी थे। केंद्र में आजकल फिर बादलों वाला मौसम बनना शुरू हो गया है, जिसे ठंड बढ़ गई है। प्रियंका वाड्रा परिवार सहित इन दिनों शिमला के कुफरी में ठंडे मौसम व घूमने-फिरने का खूब लुत्फ उठा रही हैं।