SC/ST एक्ट संसोधन व आरक्षण के खिलाफ क्षत्रिय संगठन ने खोला मोर्चा, दी गिरफ्तारियां

punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2019 - 02:23 PM (IST)

शिमला (योगराज) : हिमाचल प्रदेश क्षत्रिय संगठन ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और जातिगत आरक्षण की जगह आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की मांग की है। क्षत्रिय संगठन ने शिमला सचिवालय के बाहर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सड़क जाम कर गिरफ्तारियां भी दी। क्षत्रिय संगठन ने एससी एसटी एक्ट में किये गए संशोधन को सवर्णो के खिलाफ बताते हुए इसे तुरंत प्रभाव से निरस्त करने की मांग की। संगठन ने मांगो को लेकर शिमला से 'जेल भरो आंदोलन' की शुरुआत भी की।
PunjabKesari

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार के दबाव में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा बिना जांच एट्रोसिटी एक्ट को लागू करने व आरक्षण के विरोध में देवभूमि क्षत्रिय संगठन ने सचिवालय के बाहर गिरफ्तारियां दी। संगठन का मानना है कि देश मे जाति के आधार पर आरक्षण के बजाय आर्थिक आधार पर आरक्षण हो। क्योंकि जातिगत आधार पर आरक्षण से जरूरतमंदों को कुछ नहीं मिल रहा है जबकि सम्पन्न लोग ही इसका लाभ उठा रहे है।
PunjabKesari

उन्होंने कहा कि एससी एसटी एक्ट में जो प्रावधान किए है उनके तहत यदि कोई व्यक्ति झूठा मुकदमा भी दे देता है तो 24 घंटे के अंदर गिरफ़्तारी जरूरी हो जाती है। ऐसे में इस एक्ट के तहत 85 फीसदी मामले झूठे बनाएं जाते है और व्यक्ति को छह माह तक कैद हो जाती है। इस एक्ट का लोग गलत फायदा उठा रहे हैं। सरकार को चाहिए कि इस एक्ट में संशोधन किया जाए ताकि झूठे मुक़दमे करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही हो सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News