नूरपुर के मीडिया कर्मियों को लगाई गई कोविड वैक्सीन

punjabkesari.in Monday, May 10, 2021 - 02:48 PM (IST)

नूरपुर (संजीव महाजन) : सरकार द्वारा मीडिया कर्मियों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित करने के बाद जिला कांगड़ा में सोमवार को नूरपुर के पत्रकारों को वैक्सीन की पहली डोज़ लगाई गई। नूरपुर अस्तपाल में बनाये गए वैक्सीनेशन सेन्टर में जसूर और नूरपुर के पत्रकारों को वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान नूरपुर के पत्रकारों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग का आभार प्रकट किया। वैक्सीन लगवाने पर पत्रकार स्वर्ण राणा ने सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सरकार ने मीडिया कर्मियों को भी फ्रंटलाइन कर्मी घोषित कर एक सराहनीय कदम उठाया है। राणा ने कहा कि मीडिया कर्मी इस कोरोना के दौर में भी लोगों तक सरकार की बात पहुंचा रहे है और लोगों की समस्या को भी प्रशासन और सरकार के समक्ष उठा रहे हैं। लिहाजा हर मीडिया कर्मी रिस्क लेकर काम कर रहा है। उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि वह सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करें। इस दौरान पत्रकार भूषण शर्मा, पंकज शर्मा, रुषांत महाजन, पंकज कौशल, संजीव महाजन, संजीव कुमार, अंकुश कुमार को भी कोविड वैक्सीन लगाई गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News