कोविड छात्रों के भविष्य को भी बर्बाद कर रहा है, सरकार छात्रों को प्रमोट करने का तुरंत निर्णय ले

punjabkesari.in Monday, May 31, 2021 - 02:59 PM (IST)

बीबीएन : बद्दी के प्रसिद्ध उद्योगपति, प्रसिद्ध समाजसेवी सुमित सिंगला ने आज यहां कहा कि प्लस टू ($2) के बच्चों की परीक्षाएं समय पर न होने के कारण छात्र लाइफ का कोई निर्णय नहीं ले पा रहे हैं। इस गंभीर मुद्दे पर सरकार को चाहिए कि उनके भविष्य जो अनमोल है, छात्रों की गत चार वर्ष की कार्यगुजारी को ध्यान में रखते हुए उन्हें तुरंत प्रमोट किया जाए। उन्होंने कहा की आज देश भर में २० लाख के लगभग छात्रों का भविष्य कोविड के कारण बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है, जोकि पेपर समय पर न होने के कारण तनाव में हैं और गलत आदतों का शिकार होते जा रहे हैं यह देश के लिए चिंता का विषय है। 

सिंगला ने कहा कि देश भर में आईआईटी य आईआईएम के छात्र ऑनलाइन परीक्षा दे रहे हैं। यदि सरकार प्लस टू के छात्रों की ऑनलाइन परीक्षा नहीं ले सकती तो इनको भी प्रमोट कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी तक देश भर में १८ वर्ष तक की आयु के छात्रों को इंजेक्शन भी सही प्रकार से नहीं लग पाये हैं और इस महामारी के कारण लाखों लोग देश भर में मारे गए जिसका सीधा प्रभाव बच्चों पर पड़ना लाज़मी है। सिंगला ने कहा की दूसरी तरफ कोविड का इतना पसार फैल गया है कि दूसरी वेव में अब युवा भी मृत्यु का शिकार हो रहे हैं। यह विषय है इसके लिए सरकार को एक समिति गठित कर निर्णय  तुरंत लेना चाहिए ताकि यह  छात्र अपने भविष्य का सही निर्णय सही समय पर ले सकें और उनका वर्ष खराब होने से बच सके। यहाँ यह बात उल्लेखनीय है कि कोविड  का प्रभाव मार्च माह में नहीं था और उस दौरान केंद्रीय सरकार ने निर्णय लेकर दसवीं के छात्रों को प्रमोट कर दिया था उसी प्रकार  प्लस टू के छात्रों को भी तुरंत प्रमोट कर देना चाहिये।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News