Hamirpur: NH-3 के निर्माण के दौरान ब्लास्टिंग से कोहलू सिद्ध मन्दिर टूटा, ग्रामीणों ने कंपनी के खिलाफ खोला मोर्चा
punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2024 - 12:55 PM (IST)
हमीरपुर (राजीव): हमीरपुर से मंडी वाया टौणीदेवी निर्माणाधीन एनएच-3 के निर्माण कार्य के दौरान बारी मंदिर के पास स्थित प्राचीन कोहलू सिद्ध मंदिर को भारी नुक्सान पहुंचा है। निर्माण कंपनी द्वारा की गई ब्लास्टिंग के चलते यह ऐतिहासिक मंदिर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे स्थानीय लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। मंदिर के पुजारी रघुवीर सिंह चौहान, जसवंत सिंह, संजीव कुमार, सुनील चौहान, रघुवीर सिंह और पंचायत के पूर्व उपप्रधान सहित अन्य ग्रामीणों ने इस मामले में गहरी नाराजगी जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि निर्माण कंपनी द्वारा बगैर सावधानी बरते मंदिर के पास ब्लास्टिंग की गई, जिसके परिणामस्वरूप पूरा मंदिर ध्वस्त हो गया और लगभग 10 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में गहरा रोष है और वे मंदिर की मुरम्मत और पुनर्निर्माण की मांग कर रहे हैं। वहीं निर्माण कंपनी के हैड श्रीकांत ने मामले पर सफाई देते हुए कहा है कि कंपनी कोहलू सिद्ध मंदिर के पुनर्निर्माण की पूरी जिम्मेदारी लेगी। उन्होंने ग्रामीणों से सहयोग की अपील भी की है ताकि मंदिर को जल्द से जल्द पुनः स्थापित किया जा सके।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here