हिमाचल में मौसम का मिजाज बदला: जानिए सप्ताह भर कैसा रहेगा मौसम?

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 08:58 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश में अब मौसम एक नए चरण में प्रवेश कर रहा है, जहाँ कड़ाके की बर्फबारी के बाद खिली धूप से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। पिछले कुछ दिनों में, देवभूमि हिमाचल प्रदेश ने मौसम की जबरदस्त मार झेली है। जहाँ एक ओर लाहौल-स्पीति और कुल्लू-मनाली के ऊँचे क्षेत्रों में हुई ताजा बर्फबारी ने पूरे प्रदेश को बर्फीली हवाओं की चपेट में ले लिया था, वहीं दूसरी ओर निचले इलाकों में कोहरे का घनघोर डेरा रहा। मंडी, सुंदरनगर और बिलासपुर जैसे शहरों में सुबह के समय घना कोहरा छाने से सड़कों पर 'लो विजिबिलिटी' के कारण वाहन चलाना एक बड़ी चुनौती बन गया था।

इन बदलावों के चलते, सुबह और शाम के समय प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में कंपकंपी बढ़ गई है। आलम यह रहा कि लाहौल-स्पीति के तीन स्थानों पर न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चला गया, जिसने सर्दी के अपने चरम पर होने का संकेत दिया। केलांग में पारा -2.9°C, जबकि कुकुमसेरी और ताबो दोनों में -2.4°C तक गिर गया था।

राहत की खबर: 

अब मौसम विभाग से अच्छी खबर आ रही है। शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने आगामी मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि अगले पूरे सप्ताह हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ और शुष्क बना रहेगा।

यह मौसमी बदलाव एक बड़ी राहत लेकर आएगा। साफ आसमान और तेज धूप के कारण अब प्रदेश के कई क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, जिससे लोगों को भीषण ठंड से थोड़ी निजात मिल सकती है।

अलर्ट स्टेटस: 

मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि आगामी सात दिनों के लिए प्रदेश में किसी भी तरह का कोई मौसम अलर्ट जारी नहीं किया गया है। यात्री और स्थानीय निवासी अब खुलकर धूप का आनंद ले सकते हैं और रोजमर्रा के काम बिना किसी बाधा के निपटा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News