Weather Update: हिमाचल में अगले एक सप्ताह तक जानिए कैसा रहेगा मौसम ?

punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 10:29 AM (IST)

शिमला। देवभूमि हिमाचल प्रदेश में इस बार नवंबर का महीना पूरी तरह से रूठा हुआ नज़र आ रहा है। बीते 16 दिनों से आसमान ने राज्य के कई ज़िलों को एक बूँद पानी के लिए तरसा दिया है।

मंडी और सिरमौर में हाहाकार

राज्य के महत्वपूर्ण ज़िलों – मंडी और सिरमौर – में तो हालात सबसे ज़्यादा चिंताजनक हैं। यहाँ पिछले सोलह दिनों से बारिश का नामोनिशान तक नहीं है। जबकि, पर्वतीय क्षेत्रों में भी स्थिति कुछ खास अच्छी नहीं है। किन्नौर में महज़ $3.2$ मिलीमीटर और लाहुल-स्पीति में $2.3$ मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। कुल्लू ज़िले में भी केवल $1$ मिलीमीटर पानी बरसा है, और शेष स्थानों पर तो यह आँकड़ा $1$ मिलीमीटर से भी नीचे बना हुआ है।

मौसम विभाग का आकलन

मौसम विज्ञान केंद्र, शिमला के ताज़ा पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाला पूरा सप्ताह मौसम के साफ़ रहने की संभावना है। इसका सीधा मतलब है कि अगले सात दिनों तक बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। इस ट्रेंड को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल नवंबर का महीना लगभग सूखा ही बीतने वाला है। हालांकि, मौसम के जानकार नवंबर के आखिरी सप्ताह में कहीं-कहीं हल्की फुहारें पड़ने की थोड़ी-सी संभावना जता रहे हैं।

दिन में धूप, पर ठंडक बढ़ी

अजीब मौसम का मिजाज यह है कि दिन के समय तेज़ धूप खिलने के बावजूद, राज्य के अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले कुछ दिनों में अधिकतम पारा करीब चार डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया है, जिससे यह संकेत मिलता है कि अब दिन भी धीरे-धीरे ठंडे हो रहे हैं। यह स्थिति किसानों और बागवानों के लिए एक गंभीर चुनौती खड़ी कर सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News