जानिए इस बार कैसे प्रेषित किए जाएंगे SOS की प्रायोगिक परीक्षा के अंक

punjabkesari.in Saturday, Sep 26, 2020 - 04:57 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): सितम्बर 2020 की राज्य मुक्त विद्यालय की प्रायोगिक परीक्षा के अंक राज्य मुक्त विद्यालय के अध्ययन केंद्रों के यूजर लॉग इन से नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा के अंकों की तरह ही ऑनलाइन प्रेषित किए जाएंगे। इसके लिए अध्ययन केंद्रों के यूजर पर ऑनलाइन फीडिंग का विकल्प दिया गया है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने के मुताबिक राज्य मुक्त विद्यालय की प्रायोगिक परीक्षाएं 3 अक्तूबर को समाप्त हो रही हैं तथा ऑनलाइन फीडिंग का लिंक 7 अक्तूबर तक ही राज्य मुक्त विद्यालय के यूजर लॉगइन पर उपलब्ध रहेगा। उन्होंने सभी समन्वयकों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रायोगिक परीक्षा के अंक ऑनलाइन फीडिंग करते समय सावधानी से सही प्राप्त अंक ही डालें जाएं। गलत ऑनलाइन फीडिंग के लिए समन्वयक या संबंधित अध्यापक उत्तरदायी होगा। उन्होंने कहा कि प्रायोगिक परीक्षा के उपरांत अंक चार्ट अवार्ड शीट व उपस्थिति चार्ट को भी बोर्ड कार्यालय को डाक द्वारा 12 अक्तूबर से पहले प्रेषित करना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News