हिमरी गांव में किशोर की गोली मारकर हत्या, आरोपी बुजुर्ग गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Sep 18, 2020 - 12:58 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन) : कुल्लू जिले के दुर्गम गांव हिमरी में संदिग्ध हालात में 16 साल के किशोर की हत्या का मामला सामने आया है। वही, बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद में नाबालिग युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना में 16 वर्षीय किशन चंद की मौत हुई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है। कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार,गुरुवार की यह पतलीकूहल थाना का यह मामला है। आरोप है कि 61 साल के थीनू राम, जो कि हिमरी गांव से हैं। उसने 12 बोर की गन से मक्की के खेतों में फायर किया।

इस वजह से 16 साल के स्थानीय किशोर की मौत हो गई है। युवक के गले, हिप्स और हाथों में छर्रे के जख्म के निशान मिले हैं। एसपी कुल्लू ने मौके का मुआयना किया है और इस संबंध में थीनू राम को गिरफ्तार किया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी थीनू राम ने लाइसेंस बंदूक से मक्की के खेत में घटना को अंजाम दिया। मृतक के गर्दन, हाथ, पीठ में गोलियों के छरे से गहरे जख्म हैं। पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा-25, 54, 59 और धारा 302 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक के शव का क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में पोस्टमार्टम किया जाएगा और शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News