टांडा में 2 कोरोना संक्रमितों की मौत पर परिजनों का हंगामा, डाॅक्टरों पर लगाए लापरवाही के आरोप

punjabkesari.in Thursday, May 27, 2021 - 06:24 PM (IST)

कांगड़ा (किशोर): कोविड-19 के चलते आए दिन रोगियों की मौत हो रही है, जिसके कारण उनके परिजन अस्पताल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। वीरवार को डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल टांडा में 2 कोरोना मरीजों की मौत हो गई, जिस पर परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि उनके प्रियजनों के उपचार में लापरवाही बरती गई है।

जानकारी के अनुसार एक मृतक ज्वालाजी तथा दूसरा पंचरुखी से बताया जा रहा है। उनके परिजनों का आरोप है कि डाॅक्टरों द्वारा लापरवाही के साथ-साथ उन्हें सही समय पर रोगियों की जानकारी नहीं दी गई है। मौके की नजाकत को देखते हुए टांडा प्रशासन को पुलिस को बुलाना पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत करते हुए उन्हें घर भेजा।

थाना प्रभारी भारत भूषण का कहना है कि जिसके घर के सदस्य की मौत होती है उन्हें दुख तो होता ही है लेकिन मामले को सुलझा लिया गया है। वहीं शव परिजनों के हवाले कर दिए गए हैं। बता दें कि टांडा मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर कोरोना मृतकों के परिजनों द्वारा सही इलाज न करने के आरोप इससे पूर्व भी लग चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News