Sirmaur: पुरानी रंजिश के चलते गाड़ी से कुचल कर युवक की हत्या, दूसरे काे जान से मारने का किया प्रयास

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 07:53 PM (IST)

पांवटा साहिब (कपिल): शहर के भूपपुर क्षेत्र में बुधवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब खनन और ट्रालों के विवाद को लेकर चली आ रही रंजिश में एक युवक की जान चली गई। हरियाणा के कलेसर निवासी अशरफ अली (35) पुत्र शेरदीन की भूपपुर में स्कॉर्पियो सवार हमलावरों ने गाड़ी चढ़ाकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

जानकारी के अनुसार अशरफ अली अपने ट्राले को ठीक करवाने के लिए भूपपुर आया था। इसी दौरान एक काले रंग की स्कॉर्पियो  (एप्लाइड फॉर) गाड़ी, जिसमें कुर्शीद उर्फ इनाम और उसका भाई आशिक अली पुत्र जाहिद निवासी कलेसर, हरियाणा सवार थे, ने उसका पीछा किया। भूपपुर पहुंचने पर जब अशरफ बाइक से उतरा, तो स्कॉर्पियो सवाराें ने गाड़ी ने उसे टक्कर मारी और फिर गाड़ी पीछे लेकर उस पर चढ़ा दी। पीछे से आ रहे अशरफ के साथी अमजद पुत्र मगलू और इशरार पुत्र आरिफ जो सफेद स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार थे, ने घायल अशरफ को गाड़ी में डालकर पांवटा साहिब अस्पताल की ओर रवाना हुए। बताया जा रहा है कि रास्ते में बद्रीपुर ट्रैफिक लाइट पर उन्होंने हमलावराें की स्कॉर्पियो को खड़ा देखा।

 इशरार ने गाड़ी के पास जाकर उस पर पत्थर फैंका, जिस पर हमलावरों ने इशरार को भी कुचलने की कोशिश की और फरार हो गए। घायल अशरफ और इशरार को पांवटा साहिब अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से अशरफ अली को इलाज के लिए यमुनानगर ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले भी ट्रालों को लेकर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News