Watch Video: करोड़ों के हाथी दांत को मार दिया बेजुबान !
punjabkesari.in Thursday, Jan 26, 2017 - 01:55 PM (IST)
पांवटा साहिब (सतीश):सिरमौर के पांवटा साहिब के में मिले मृत हाथी को लेकर आशंका जताई जा रही है कि हाथी को तस्करी के मकसद से मार गिराया गया है क्योंकि मौके से हाथी के दांत भी गायब थे। हालांकि हाथी के शरीर पर किसी तरह के कोई निशान नहीं पाए गए हैं और पोस्टमॉर्टम के बाद हाथी के मौत के असल कारणों का पता लग पाएगा। हाथी की उम्र 40 से 45 साल के बीच आंकी जा रही है। हाथी के दांत भी टूटे हुए थे और पूंछ के बाल भी गायब पाए गए। इतना ही नहीं मृत हाथी का पेट फूला हुआ था।
अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में करोड़ों में हाथी के दांत की कीमत
बताया जाता है कि हाथी के दांत की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में करोड़ों में है। लिहाजा तस्करी की बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि अभी ये स्पष्ठ नहीं है कि हाथी के दांत टूटे कब हैं, हाथी प्राकृतिक मौत मरा है या जहर मौत का कारण है। इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिरमौर सहित पांवटा थाना प्रभारी ने भी मौका मुआयना किया है। साथ ही वन्य प्राणी विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर पड़ताल की।

