जब मैंने शांति से हर मुद्दे को उठाने के लिए कहा तो मेरे ऊपर खालिस्तानियों ने किए हमले : दोसांझ

punjabkesari.in Saturday, Oct 14, 2023 - 10:28 PM (IST)

कसौली (जितेंद्र): कसौली में खुशवंत लिटरेचर फैस्टीवल के दूसरे दिन किम लाली और उज्जल देव दोसांझ के बीच द टाई दैट डिवाइड्स अस पर चर्चा हुई। उज्जल देव दोसांझ एक कनाडाई वकील और राजनीतिज्ञ हैं। उन्होंने 2000 से 2001 तक ब्रिटिश कोलंबिया के 33वें प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। वह 2004 से 2011 तक कनाडा की लिबरल पार्टी के लिए संसद सदस्य भी थे। उन्होंने प्रखरता के साथ भारत, कनाडा और खालिस्तान पर अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि जब मैंने अपनी प्रैस कॉन्फ्रैंस के दौरान शांतिप्रियता से हर मुद्दे को उठाने के लिए कहा तो मेरे ऊपर भी खालिस्तानियों द्वारा हमले किए गए। मैं हमेशा से शांति का समर्थक रहा हूं। मुझे एक बार लोगों ने कहा कि आप मिस गांधी से मिलें और पंजाब के मुद्दों पर बात करें। तो उस समय भी मेरी भिंडरावाले के बारे में उनसे काफी बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें बताया कि मेरे पूर्वज किस प्रकार से स्वतंत्रता की लड़ाई में शामिल रहे हैं। मेरे नाना ने स्वतंत्रता की लड़ाई के लिए जेल में जाना पसंद किया। मेरे चाचा ने स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी।

जस्टिन ट्रूडो को संसद में नहीं कहनी चाहिए थी ये बात 
जब दोसांझ से कनाडा और भारत के रिश्तों पर बात की गई तो उसने बताया कि मेरा यह मानना है कि जस्टिन ट्रूडो को ये बात संसद में नहीं कहनी चाहिए थी। इस बात को वह प्रैस के माध्यम से भी बोल सकते थे। इन बातों से भारत और कनाडा के रिश्तों पर काफी प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि कनाडा की गवर्नमैंट को खालिस्तानियों को यह कहना चाहिए कि आप जो भी करना चाहते हैं, वह डैमोक्रेटिक तरीके व शांतिप्रियता से करें? आपको अपनी बात रखने का अधिकार है, परंतु किसी देश का अपमान करके नहीं। जब भारत सरकार के रुख के बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मोदी बातों से पोलराइज करने वाले पॉलिटिशियन हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार मणिपुर पर कुछ नहीं बोलती है। मुसलमान के उत्पीड़न पर कुछ नहीं बोलती है। वह भी माइनॉरिटी के मुद्दों पर चुप्पी साथ लेते हैं। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News