के.सी.सी. बैंक का ऋण न चुकाने के चलते एक डिफाल्टर की संपत्ति होगी नीलाम

punjabkesari.in Thursday, Jan 06, 2022 - 10:48 AM (IST)

धर्मशाला (जिनेश) : व्यवसाय के लिए बैंक का ऋण न चुकाने के चलते अब के.सी.सी. बैंक की जयसिंहपुर शाखा कई डिफाल्टर की संपत्ति की नीलामी होगी। समाहर्ता एवं उप पंजीयक सहकारिता विभाग धर्मशाला ने बकायदा डिफाल्टर की संपत्ति की नीलामी के लिए तारीख तय कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार अब इसके लिए 17 जनवरी को जयसिंहपुर के.सी.सी. बैंक के डिफाल्टर की संपत्ति की नीलामी की कार्रवाई समाहर्ता एवं उप पंजीयक सहकारिता विभाग कार्यालय की ओर से की जाएगी। समाहर्ता एवं उप पंजीयक कार्यालय सहकारिता विभाग धर्मशाला से प्राप्त जानकारी अनुसार जयसिंहपुर के ही एक व्यक्ति ने व्यवसाय के लिए के.सी.सी. बैंक की जयसिंहपुर शाखा से 10 लाख रुपए का ऋण लिया था। लेकिन उसने ऋण चुकाने को लेकर कोई भी प्रयास नहीं किया। जिसके चलते अब यह धनराशि करीब 27 लाख तक पहुंच गई है। अब डिफाल्टर से रिकवरी के लिए विभाग की ओर से तमाम औपचारिकताओं को पूर्ण किया जा चुका है और और 17 जनवरी को संपत्ति की नीलामी होगी। इस प्रकार के कई अन्य मामलों पर भी जल्द कार्रवाई समाहर्ता एवं उप पंजीयक की ओर से अमल में लाई जाएगी। बताया जा रहा है कि करीब 250 के लगभग ऐसे डिफाल्टर हैं जो के.सी.सी. बैंक से ऋण लेकर उन्होंने लौटाया नहीं है। जिला कांगड़ा के समाहर्ता एवं उप पंजीयक सहकारिता विभाग की रेणु महाजन ने कहा कि के.सी.सी. बैंक से व्यवसाए शुरू करने के लिए ऋण न चुकाने के चलते जयसिंहपुर में 17 जनवरी को डिफाल्टर की संपत्ति की नीलामी की जाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News

Recommended News