सीएम ने ओकओवर से दी 2 कौशल रथों को हरी झंडी, बोले-राज्य के युवाओं का बढ़ाएंगे मनोबल

punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2023 - 10:01 PM (IST)

शिमला (संतोष): राज्य के युवाओं का मनोबल बढ़ाते हुए कौशल रथ एचपीकेवीएन की योजनाओं का भी बखान करेगा। विश्व युवा कौशल दिवस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने ओकओवर शिमला से 2 कौशल रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें एक हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम (एचपीकेवीएन) और दूसरा रबड़ कैमिकल एवं पैट्रो कैमिकल कौशल विकास परिषद का कौशल रथ शामिल रहा। इस अवसर पर 58.67 करोड़ रुपए के समझौता ज्ञापनों से संबंधित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के नए बैच भी लाॅन्च किए। इसी वर्ष अप्रैल से जून माह के बीच ये समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किए गए हैं, जिनके तहत रोबोटिक्स, कृत्रिम मेधा (एआई), वीआर, एविएशन, आतिथ्य इत्यादि विभिन्न क्षेत्रों में प्रदेश के 15 हजार युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। एचपीकेवीएन इन उच्च मूल्यों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में महिला उम्मीदवारों की समुचित भागीदारी भी सुनिश्चित करेगा। 

युवाओं तक प्रायोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम पहुंचाएगा कौशल रथ
मुख्यमंत्री ने कहा कि कौशल रथ चलाने का उद्देश्य एचपीकेवीएन के अंतर्गत संचालित किए जा रहे विभिन्न पूर्णतया प्रायोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में युवाओं को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि इस अभिनव पहल के तहत सभी जिलों के युवाओं तक पहुंच बनाते हुए उनके कौशल विकास से संबंधित महत्वपूर्ण सूचना और उपलब्ध संसाधनों के बारे में जागरूक किया जाएगा। यह कौशल रथ कौशल विकास संबंधी अत्याधुनिक सुविधाओं और संसाधनों से सुसज्जित है। यात्रा के दौरान यह रथ विभिन्न जिलों, विधानसभा क्षेत्रों, पंचायत एवं खंड स्तर, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों, सरकारी कार्यालयों, पाठशालाओं, महाविद्यालयों, मुख्य बाजारों, निजी प्रशिक्षण संस्थानों तक अपनी पहुंच सुनिश्चित करेगा। यह कौशल रथ व्यावसायिक पाठ्यक्रमों, प्रशिक्षणों, उद्यमिता संबंधी अवसरों और कौशल निर्माण संबंधी अन्य पहलों से भी अवगत करवाएगा। कौशल रथ में प्रशिक्षण कार्यक्रमों से संबंधित ब्रॉशर, पैम्फलेट, दृश्य-श्रव्य सामग्री रखी गई है, जिससे युवाओं को अपने भविष्य के कार्यक्षेत्र को चुनने में सहायता मिल सकेगी।

मौके पर ही मिलेगी नामांकन की सुविधा 
सीएम ने कहा कि कौशल रथ के माध्यम से मौके पर ही नामांकन की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण रथ जिला समन्वयकों के साथ मिलकर कार्यशालाएं, सैमीनार तथा परस्पर संवाद सत्र आयोजित कर युवाओं की सीधी भागीदारी भी सुनिश्चित करेंगे। विभिन्न क्षेत्रों एवं उद्योगों से संबंधित अनुभवी प्रशिक्षक एवं पेशेवर कौशल संबंधी प्रस्तुतिकरण भी देंगे, ताकि युवाओं को इन विविध क्षेत्रों के बारे में उपयोगी जानकारी प्राप्त हो सके। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी रितेश कपरेट, नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान, मुख्यमंत्री के सचिव अभिषेक जैन, एचपीकेवीएन के प्रबंध निदेशक जतिन लाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News