हार नहीं मानेगी कांग्रेस पार्टी, फिर से उठकर लड़ेंगे लड़ाई: कौल सिंह ठाकुर

Tuesday, Jun 04, 2019 - 04:26 PM (IST)

मंडी (नीरज) : मंडी संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस की हार सीएम और पीएम के नाम पर मांगे गए सहयोग के कारण हुई है। क्योंकि यहां से सांसद और भाजपा प्रत्याशी के प्रति न सिर्फ आम जनता बल्कि भाजपा नेताओं में भी खासी नाराजगी थी। हार के बाद मंडी जिला कांग्रेस कमेटी की पहली समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंडी आए तो उन्होंने अपने लिए सहयोग मांगा था जबकि भाजपा प्रत्याशी का जिक्र तक नहीं किया था। वहीं मंडी के लोगों की सीएम के भी भावनाएं जुड़ी थी जिस कारण यहां अधिकतर मतदाताओं ने भाजपा के पक्ष में वोट डाले हैं। उन्होंने कहा कि जीत और हार होती रहती है लेकिन पार्टी को फिर से मजबूत करना और हर कार्यकर्ता को साथ लेकर चलने पर अधिक ध्यान दिया जाएगा ताकि 2022 के विधानसभा चुनावों में हार का बदला लिया जा सके।

वहीं पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने कहा कि 1977 के दौर में कांग्रेस का देश भर से सफाया हो गया था लेकिन कांग्रेस ने फिर से अपनी ताकत दिखाई थी और आज उसी ताकत को फिर से दिखाने का समय आ गया है। उन्होंने ईवीएम पर भी शंका जाहिर की। प्रकाश चौधरी ने कहा कि उनके अपने पोलिंग बूथ पर भाजपा को कभी 100 वोट भी नहीं पड़े और आज वहां से भाजपा को लीड मिलना आर्श्च्यजनक बात है। उन्होंने कहा कि ईवीएम को लेकर देश भर में सवाल उठाए जा रहे हैं और इनकी जांच होना जरूरी है। वहीं हार की समीक्षा बैठक में कांग्रेसी नेताओं ने जमकर अपना गुब्बार निकाला और हार की खामियां गिनाते हुए उनमें ठोस सुधारों की मांग उठाई। 

kirti