बिना सूचना निशानदेही करने पहुंचा पटवारी, ग्रामीणों ने की नारेबाजी

punjabkesari.in Friday, Dec 30, 2016 - 12:14 AM (IST)

बरठीं: राजस्व विभाग के झंडूता तहसील के अधीन हलका समोह के पटवारी बिना लोगों को सूचना दिए ही विकास खंड झंडूता की ग्राम पंचायत हीरापुर के गांव कसेह में संपर्क सड़क संबंधी मामले में निशानदेही करने आ धमके जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया तथा पटवारी को बिना निशानदेही किए वापस लौटना पड़ा। लोगों ने विभाग को दो-टूक शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि बन्नेदारों को विश्वास में लिए बगैर सड़क को निकालने के लिए किसी भी विभाग द्वारा तानाशाही रवैया अपनाकर सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया तो लोग धरना-प्रदर्शन करने पर उतारू होंगे। 

50 परिवारों की जमीनों की बलि नहीं दी जा सकती
ग्रामीणों का कहना है कि कसेह गांव में लोग पहले ही सड़क सुविधा के लिए अपनी जमीन लोक निर्माण विभाग को दान दे चुके हैं। अब जिस सड़क के लिए उनकी मिलकीयत जमीनों को पुन: जानबूझकर बर्बाद करने की मंशा हलका पटवारी बिना इतला दिए निशानदेही के लिए गांव में बुलाया जा रहा है वह चंद प्रभावशाली लोगों द्वारा खेली जा रही चाल का ही परिणाम है। केवल एक अकेले घर को सड़क निकालने के लिए बाकी गांव के 50 परिवारों की जमीनों की बलि नहीं दी जा सकती। 

लोगों ने रोका निशानदेही से
पंचायत उपप्रधान प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया कि संपर्क सड़क के लिए प्रस्ताव डाला गया जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। उसके आधार पर ही आगामी कार्रवाई के लिए हलका पटवारी को निशानदेही के लिए बुलाया था लेकिन स्थानीय लोगों ने आपत्ति जाहिर की तो निशानदेही को रोक दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News