सबके मन को भाया करतार चंद का हुनर, बोतल में उतार दिए भगवान और ताजमहल (PICS)

punjabkesari.in Friday, Nov 02, 2018 - 04:11 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): आपने कई लोगों में कुछ खास टैलेंट देखे होंगे, लेकिन हमीरपुर के कलाकार करतार चंद का हुनर कहीं नहीं देखा होगा। उनके हुनर से सब लोग हैरान हैं। यह पेशे से फार्मासिस्ट हैं। लेकिन करतार चंद शीशे की बोतल में भगवान की मूर्तियों से लेकर ताजमहल जैसी इमारतों को यूं उतारते हैं कि लोग हैरत में पड़ जाएं। ऐसा ही कुछ सांसद अनुराग ठाकुर के साथ भी हुआ। 
PunjabKesari

हमीर उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने आए अनुराग करतार चंद की कलाकृतियों को बस निहारते ही रह गए। उन्होंने उनकी कला की जमकर तारीफ की।
PunjabKesari

उन्होंने कहा कि करतार चंद को अपनी प्रतिभा पूरे प्रदेश में दिखाने के लिए हर जगह मौका मिलना चाहिए।
PunjabKesari

अनुराग ठाकुर ने घोषणा की कि करतार चंद धर्मशाला स्टेडियम की 50 कलाकृतियों को तैयार करें जिन्हें एचपीसीए खरीदेगा और अपने यहां स्थापित भी करेगा। 
PunjabKesari

करतार चंद का कहना है कि बांस से बनाए जाने वाले मॉडलों के लिए बचपन से ही शौक रहा है और इसी के चलते यह प्रर्दनियों तक पहुंच गया। उन्होंने बताया कि सरकार को भी इस तरह के काम के लिए प्रोत्साहन देना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी के लिए कुछ सीखने को मिले।
PunjabKesari

करतार चंद ने बताया कि प्रदेश सरकार ने पदमश्री अवार्ड के लिए नाम भेजा है और पूरी उम्मीद है कि अवार्ड मिलेगा। इस तरह बारीकी से बनाई गई कलाकृतियों को बंद बोतल के अंदर सहेजने से लेकर सुन्दर बनाने के काम को हर कोई हैरानी जता रहा है, क्योंकि बांस की लकड़ी से तैयार माडलों को बनाना नाममुमकिन सा लगता है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News