Shimla: करसोग पुलिस ने 9 महीने बाद बिलासपुर से गिरफ्तार किए चोरी के 4 आरोपी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 11:08 PM (IST)

करसोग (यशपाल): जिला मंडी के उपमंडल करसोग के दुर्गम क्षेत्र नांज में हुई चोरी की वारदात को करसोग पुलिस ने सुलझा लिया है। इस चोरी की वारदात को सुलझाने में पुलिस को तकरीबन 9 महीने का समय लग गया। साइबर सैल मंडी व करसोग पुलिस की टीम ने मोबाइल डंप डाटा की मदद से मामले का पटाक्षेप किया है। डीएसपी करसोग गौरवजीत सिंह ने बताया कि चोरी की वारदात में शामिल 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन चारों लोगों ने नांज में तकरीबन 20 लाख रुपए के आभूषणों पर हाथ साफ किया था। सभी आरोपी जिला बिलासपुर के रहने वाले हैं तथा कबाड़ खरीदने व बेचने का काम करते हैं।

जुटाई गई जानकारी के अनुसार गत अप्रैल माह के पहले सप्ताह में पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया था। नांज निवासी कुंदन लाल शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह अपना व अपनी पत्नी का इलाज आईजीएमसी शिमला में करवा रहे थे। ऐसे में घर पर कोई भी नहीं था। इसी दौरान उनकी भांजी ने उन्हें सूचना दी कि आपके घर के दरवाजे खुले हैं लेकिन वहां पर कोई भी नहीं है। जानकारी मिलते ही कुन्दन लाल शर्मा शिमला से नांज अपने घर पहुंचे। घर के अंदर रखा सारा सामान बिखरा हुआ था। कमरे में रखी अलमारी के लॉकर टूटे हुए पाए गए जिनमें रखे सोने व चांदी के आभूषणों सहित 20 हजार रुपए गायब थे।

पीड़ित व्यक्ति ने तुरंत मामले की सूचना करसोग पुलिस को दी तथा चोरी का मामला दर्ज करवाया। थाना प्रभारी मोहन जोशी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम का गठन कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद लेने के बाद स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई लेकिन मामला सुलझ नहीं पाया। इसके बाद मोबाइल डंप डाटा का बारीकी से निरीक्षण किया गया जिसमें संदिग्ध मोबाइल नंबर पुलिस की नजरों में आ गया। पुलिस ने चोरी में संलिप्त व्यक्ति को हिरासत में लिया तथा उसके अन्य सहयोगियों को भी जिला बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

डीएसपी गौरवजीत सिंह ने बताया कि चोरी हुए सोने व चांदी के आभूषण अभी तक बरामद नहीं हुए हैं। आभूषणों को आरोपियों ने कहां ठिकाने लगाया है इसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है। जल्द ही चोरी किए आभूषणों को बरामद कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News