चुनाव ड्यूटी में कोताही बरतने पर 2 कर्मचारी निलंबित

punjabkesari.in Monday, Nov 14, 2022 - 11:33 PM (IST)

करसोग (ब्यूरो): जिला मंडी के करसोग में विधानसभा चुनावों की ड्यूटी में तैनात 2 कर्मचारियों को लापरवाही बरतने के आरोप में रिटर्निंग ऑफिसर ने निलंबित कर दिया है। निलंबित किए गए कर्मचारियों में एक एच.आर.टी.सी. के करसोग डिपो का चालक व आयुर्वेद विभाग में तैनात एक अन्य कर्मचारी हैं। जानकारी के मुताबिक एच.आर.टी.सी. बस चालक की भंथल व बताला बैहली आदि साथ लगते मतदान केंद्रों से पोलिंग पार्टियों को वापस लाने की ड्यूटी थी। मतदान समाप्त होने के बाद जब पोलिंग पार्टियां बस में बैठीं तो चालक शराब के नशे में धुत था जिसकी शिकायत उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर से की। इसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने संबंधित क्षेत्रीय प्रबंधक (आर.एम.) को कार्रवाई करने के लिए कहा था जिस पर चालक को सस्पैंड कर दिया गया। आयुर्वेद विभाग का एक कर्मचारी रिहर्सल में नहीं पहुंचा जिसके चलते अन्य कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई जिस पर उसे निलंबित कर दिया गया। रिटर्निंग ऑफिसर सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि 2 कर्मचारियों ने चुनाव ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरती है जिसके चलते संबंधित विभागों को कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News