Shimla: कर्ण नंदा बोले-सरकार ने जनता को ठगने का किया काम, CM और उनकी फौज झूठ बोलने में माहिर
punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2024 - 04:24 PM (IST)
शिमला (ब्यूरो): भाजपा मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने जनता को ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सीएम व उनकी फौज झूठ बोलने में माहिर है तथा जनता को ठगने का काम कर रही है। शिमला से जारी बयान में उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने पहले वित्तीय संकट का झूठा रोना रोया, फिर इस झूठ की आड़ में इस सरकार ने जनता पर टैक्स लगाने का क्रम शुरू किया, ऐसे में साफ है कि सरकार ने जनता को ठगने का काम किया है, जबकि इसके ठीक विपरीत नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जो आरोप लगाए हैं, वे सही तथा प्रमाण के साथ हैं।
केंद्र से मदद न मिले तो वेतन और पैंशन देना होगा असंभव
कर्ण नंदा ने कहा कि गारंटियों का झूठा प्रचार कर कांग्रेस क्या सिद्ध करना चाहती है। अभी तक प्रदेश में सरकार ने एक भी गारंटी पूरी नहीं की है। उन्होंने कहा कि झूठा प्रचार कर कुछ छुप नहीं सकता है। यह सब जानते हैं तथा प्रदेश सरकार को भी समझ जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर ने ठीक ही तो कहा था कि हिमाचल प्रदेश में केवल हवा को छोड़ सब वस्तुओं पर टैक्स लग चुका है। यह भी सच है कि अगर केंद्र से प्रदेश को मदद नहीं मिलेगी तो हिमाचल प्रदेश में वेतन और पैंशन देना असंभव हो जाएगा।
वेतन व पैंशन अदायगी की प्रक्रिया को बदलना ठीक नहीं
कर्ण नंदा ने कहा कि वेतन और पैंशन की अदायगी हर महीने पहली तारीख को करनी चाहिए। इस प्रक्रिया को बदलना ठीक नहीं है। भारत सरकार से राजस्व घाटा अनुदान के रूप में 520 करोड़ रुपए मिलते हैं, जबकि 10 तारीख को केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के तौर पर 740 करोड़ रुपए मिलते हैं। अगर यह राशि प्रदेश सरकार को न मिले तो सरकार को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। वैसे जिस प्रकार से यह सरकार काम कर रही है, उससे यह स्पष्ट नजर आता है कि कांग्रेस सरकार अपने बोझ से ही गिर जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here