Kangra: पशुओं को चारा लाने गई महिला की ऐसे हुई मौत
punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 12:00 PM (IST)
कांगड़ा (कालड़ा): शाहपुर थाना के अंतर्गत 21 दिसम्बर को एक महिला पशुओं के लिए चारा लेने के लिए निकटवर्ती क्षेत्र में गई थी। वह पेड़ से चारे के पत्ते आदि काट रही थी कि अचानक असंतुलित होकर नीचे गिर गई। इसके बाद गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान रविवार को कांता देवी (54) निवासी चड़ी की मौत हो गई। पुलिस ने भारतीय सुरक्षा अधिनियम की धारा 194 के तहत मामला दर्जकर मृतका का पोस्टमार्टम करवाया है।