Kangra: इंदौरा के राशन डिपुओं में भेज दी गीली चीनी व खराब आटा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2024 - 02:40 PM (IST)

धर्मशाला, (स.ह.): खाद्य आपूर्ति विभाग इंदौरा आए दिन कभी खराब दालों तो कभी आटे की बोरियों में रेत-मिट्टी निकलना व कभी कीड़े निकलने को लेकर सुर्खियों में रहता है। सरकार व विभाग को बार-बार शिकायत करने पर भी इस समस्या का समाधान करने में विभाग नाकाम ही रहा है।

ताजा मामला अब सामने आया है इस महीने उपमंडल इंदौरा के कई राशन डिपुओं में जो चीनी की सप्लाई आई है वे गंदगी युक्त व पूरी तरह से गीली है। उपभोक्ताओं ने बताया की प्रदेश की जनता की सेहत से खिलवाड़ कर मोटा मुनाफा कमाने वाले ऐसे ठेकेदारों व सप्लायरों के टैंडर रद्द कर उन पर कार्यवाही करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि आटे में आए दिन कीड़े व रेत-मिट्टी और कूड़ा-कर्कट निकलता है और तेल व रिफाइंड की भी अच्छी क्वालिटी नहीं है। जबकि रेट बाजार से 10 से 20 रुपए प्रति किलो का फर्क है। इंदौरा क्षेत्र के एक डिपो संचालक ने बताया कि जो कंदरोडी से चावल की सप्लाई आ रही है उसमें भी 50 किलो की बोरियों में 40 से 45 किलो प्रति बोरी के हिसाब से चावल आ रहे हैं जबकि कंदरोडी डिपो में उनसे 50 किलो के हिसाब से पैसे वसूल किए जा रहे हैं।

इस संबंध में इंस्पैक्टर अजय कौंडल ने कहा कि जो चावलों की बोरी में कम चावल निकलने की बात है उसमें लेबर ने गड़बड़ की है उनको चेतावनी दे दी गई है आने वाले समय में ऐसा नहीं होगा। जो गीली चीनी की सप्लाई आई है उसके बारे में विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है और आगामी सप्लाई में सुधार होगा।

हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News